नई टिहरी में सुमन पार्क के जीर्णाेद्धार कार्य का हुआ शुभारंभ, 184.92 लाख की लागत से होगा विकास

UTTARAKHAND NEWS

नई टिहरी, 17 मई:
टिहरी विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी ने शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर नई टिहरी स्थित सुमन पार्क के जीर्णोद्धार कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया। यह कार्य जिला विकास प्राधिकरण टिहरी के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसमें कार्यदायी संस्था भारतीय कॉपरेटिव ग्रामीण विकास एवं निर्माण लिमिटेड, उत्तराखण्ड द्वारा ₹184.92 लाख की लागत से श्री देव सुमन पार्क को नए स्वरूप में विकसित किया जाएगा।

कार्यक्रम में विधायक उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार जनपद टिहरी के समग्र विकास को लेकर संकल्पित है। उन्होंने बताया कि टिहरी झील के आसपास रिंग रोड निर्माण, आईएसबीटी की स्थापना और रोपवे परियोजना पर कार्य प्रस्तावित है। इसके साथ ही बोराड़ी और नई टिहरी शहर में पैदलपथ एवं ई-रिक्शा संचालन पर भी प्रशासन विचार कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि टीएचडीसी द्वारा नई टिहरी के मुख्य द्वार का निर्माण भी किया जा चुका है, वहीं उत्तराखण्ड आंदोलनकारी पार्क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों की उपस्थिति में पार्क के पुनर्निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया, जिससे पर्यटन और स्थानीय सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *