देहरादून, 22 जून 2025।
सेंट्रल गवर्नमेंट लाइब्रेरी एसोसिएशन (CGLA) मुख्यालय की वार्षिक आम सभा आज देहरादून के माजरा स्थित सर्किट होटल सुंदर पैलेस में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस अवसर पर देशभर से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान से जुड़े सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व महासचिव श्री डी.के. पांडे के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संगठन द्वारा गत वर्ष किए गए प्रमुख कार्यों और पहलों की जानकारी दी। उन्होंने व्यावसायिक विकास, क्षेत्रीय सहभागिता और रणनीतिक साझेदारियों के महत्व को रेखांकित किया।
CGLA के कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता ने वित्तीय वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें पारदर्शिता और स्पष्टता के लिए उनकी सराहना की गई। वहीं, पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश गोयल ने संगठन के सतत सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
नई कार्यकारिणी का गठन
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। चुनाव अधिकारी श्री जे.बी. गोयल ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए:
- अध्यक्ष: डॉ. ए.के. सुमन
- उपाध्यक्ष (I): डॉ. (प्रो.) एस.एन. पांडे
- उपाध्यक्ष (II): श्री वी.के. सक्सेना
- महासचिव: श्री मनीष शर्मा
- संयुक्त सचिव (I): श्रीमती सुनीता अग्रवाल
- संयुक्त सचिव (II): श्री राम राज
- कोषाध्यक्ष: श्री आर.के. सूद
- समन्वय अधिकारी: श्री जागृति गोयल
- पुस्तकालयाध्यक्ष: श्री जे.बी. गोयल
- कार्यकारी सलाहकार: श्री अमिताभ सारण
अध्यक्ष डॉ. ए.के. सुमन ने संगठन द्वारा जताए गए विश्वास के लिए सभी सदस्यों का आभार जताया और भविष्य में विचार, डिजिटल उन्नति एवं पेशेवर विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित महासचिव श्री मनीष शर्मा ने सभी उपस्थित सदस्यों एवं पूर्व पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा का समापन सामूहिक भोज (फेलोशिप लंच) के साथ हुआ, जो संगठन में सहयोग और एकजुटता का प्रतीक रहा।