देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा का शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने किया फ्लैग ऑफ

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून) सोमवार।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु सीधी हवाई सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड के समग्र विकास और हवाई संपर्क विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर सांसद श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक श्री बृज भूषण गैरोला, एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक श्री आलोक सिंह तथा उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आशीष चौहान उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बेंगलुरु के साथ सीधी कनेक्टिविटी से उत्तराखंड के युवाओं, उद्यमियों, आईटी प्रोफेशनल्स और छात्रों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए अधोसंरचना और नीति स्तर पर लगातार कार्य कर रही है।

एअर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह ने कहा कि देहरादून उनका 58वां स्टेशन है और यहां से बेंगलुरु के लिए दैनिक सीधी उड़ानें शुरू होंगी। इसके साथ ही यात्री चेन्नई, गोवा, कोच्चि, पुणे, विशाखापत्तनम सहित 18 अन्य शहरों तक भी वन-स्टॉप कनेक्टिविटी का लाभ ले सकेंगे।

देहरादून-बेंगलुरु की पहली उड़ान सोमवार को शाम 4:30 बजे रवाना हुई और 7:30 बजे बेंगलुरु पहुंची। खास बात यह रही कि इस सेवा की शुरुआत करने वाला नया बोइंग 737-8 विमान उत्तराखंड की पारंपरिक “ऐपण” कला से सुसज्जित टेल आर्ट के साथ उड़ान भरा।

फ्लैग ऑफ समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रतिनिधि, एयर इंडिया एक्सप्रेस के पदाधिकारी, यात्री और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *