चारधाम यात्रा 2025: पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ का व्यापक निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने मंगलवार को ऋषिकेश, मुनि की रेती (टिहरी) और हरिद्वार का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं, पंजीकरण केंद्रों, ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

श्रद्धालुओं से संवाद, व्यवस्थाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लिया

डीजीपी श्री सेठ ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर पंजीकरण, सहायता केंद्र, चिकित्सालय, पुलिस सहायता एवं खोया-पाया काउंटर की व्यवस्था देखी और यात्रियों से सीधे संवाद कर भोजन, ठहराव और सहायता की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यात्रियों को यात्रा के दौरान हर संभव सहायता मिले और उत्तराखंड से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देश

डीजीपी ने तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध रूप से ड्यूटी पर उपस्थित रहें, यात्रियों से सम्मानजनक व्यवहार करें और रजिस्ट्रेशन केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन के लिए वैकल्पिक काउंटरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी को चारधाम मार्गों की पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे सही मार्गदर्शन दे सकें।

भद्रकाली निरीक्षण व ट्रैफिक प्लान की समीक्षा

टिहरी जिले के मुनिकीरेती स्थित भद्रकाली स्थल पर गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के लिए यातायात योजना की विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान संचालित पर्यटक पुलिस सहायता केंद्र का भी निरीक्षण किया गया और निर्देश दिए गए कि सभी कर्मियों को आपातकालीन सेवाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

हरिद्वार में थाना सिडकुल का शिलान्यास, CCR में उच्चस्तरीय बैठक

हरिद्वार में थाना सिडकुल के नए भवन का विधिवत शिलान्यास कर भवन के निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा CCR हरिद्वार में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित कर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सुरक्षा और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में गढ़वाल रेंज के आईजी श्री राजीव स्वरूप, एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश इस प्रकार दिए गए:

  • रजिस्ट्रेशन केंद्रों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती।
  • QRT और अर्द्धसैनिक बलों की संवेदनशील स्थानों पर तैनाती।
  • ड्रोन से निगरानी कर ट्रैफिक प्रबंधन को तत्काल दुरुस्त करना।
  • चारधाम जनपदों के कंट्रोल रूम के बीच निरंतर संपर्क एवं समन्वय।
  • पुलिस कर्मियों की सक्रियता और सार्वजनिक संवाद दृश्यमान हो।
  • लाउडस्पीकर से निरंतर घोषणाएं कर श्रद्धालुओं को जानकारी देना।

डीजीपी का स्पष्ट संदेश

डीजीपी श्री सेठ ने कहा, “मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। चारधाम यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था का विषय है, अतः प्रत्येक अधिकारी/कर्मी को अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता और निष्ठा से करना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *