चलाई जाएगी काठगोदाम-नई दिल्ली “वंदे भारत”

National News

(नई दिल्ली)28अगस्त,2025.

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने 11 जोड़ी यानी 22 नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। इनमें इज्जतनगर-चंडीगढ़ और काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। इज्जतनगर-चंडीगढ़ का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इस गाड़ी के लिए रूट और समय सारिणी भी तय हो चुकी है। इज्जतनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच गाड़ी का संचालन भी तय माना जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे तेजी से उच्चीकृत हो रहा है। लगभग सभी रेलखंडों को ऑटोमेटिक सिग्नलिंग से लैस किया जा चुका है। ट्रेनों की औसत गति और समयबद्धता में भी सुधार हुआ है। सुरक्षित व संरक्षित यात्रा के भी तमाम उपाय किए गए हैं। इसके साथ ही ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

उत्तराखंड का देहरादून रेल रूट उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आता है। टनकपुर, रामनगर, लालकुआं रूट इज्जतनगर मंडल के पास है। उत्तराखंड के इन स्टेशनों को पूर्वी और दक्षिण भारत से जोड़ते हुए नई गाड़ियों के संचालन की योजना है।

बरेली होकर गुजरने वाली नई गाड़ियां उत्तराखंड को द्वारका, कामाख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और दक्षिण भारत के यशवंतपुर से सीधी रेल कनेक्टविटी देने का काम करेंगी। अब तक इन स्थानों के लिए उत्तराखंड से गाड़ियों की संख्या सीमित, जबकि यात्रियों का दबाव ज्यादा है।

इन गाड़ियों के संचालन का प्रस्ताव:
काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन
इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन
रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन
काठगोदाम-सूबेदारानागंज प्रतिदिन
इज्जतनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन
लालकुआं-द्वारिका एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन
लालकुआं-यशवंतपुर एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन
लालकुआं-कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन
कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन
कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस प्रतिदिन
कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *