घंटाघर का कायाकल्पः दून को मिलेगा नया भव्य पहचान

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल की सक्रिय कार्यशैली के चलते देहरादून शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और ऐतिहासिक घंटाघर का पारंपरिक और आधुनिक शैली में सौंदर्यीकरण तेजी से हो रहा है।

‘दून की धड़कन’ कहे जाने वाले घंटाघर को अब दिव्य एवं भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यातायात के सुगम संचालन के साथ-साथ, यह स्थान अब राज्य की लोक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने वाला प्रमुख स्थल बनेगा। डिज़ाइन, सर्वेक्षण और कॉन्सेप्ट जिलाधिकारी द्वारा ज्वाइनिंग के दूसरे ही माह में तैयार कर लिए गए थे, जिसके लिए वे लगातार बजट की व्यवस्था में जुटे रहे।

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रस्तावित राशि को रचनात्मक ढंग से योजना में समर्पित करते हुए, डीएम ने कार्यों की शुरुआत करवा दी है। निर्माण के साथ-साथ योजना के रखरखाव का भी समुचित प्रबंध किया गया है।

डीएम सविन बंसल की निगरानी में घंटाघर के साथ-साथ शहर के अन्य प्रमुख चौराहों को भी लोक पारंपरिक शैली में सौंदर्यीकृत किया जा रहा है, जिससे देहरादून को एक नया सांस्कृतिक और भौगोलिक आकर्षण प्राप्त होगा।

यह विकास न केवल शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए भी एक नया अनुभव लेकर आएगा।

— जिला सूचना कार्यालय, देहरादून


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *