गणतंत्र दिवस पर देहरादून परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून | 26 जनवरी 2026

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने सोमवार को देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। इस अवसर पर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।

झांकियों में सूचना विभाग को प्रथम स्थान

परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान सूचना विभाग द्वारा प्रस्तुत “उत्तराखण्ड रजत जयंती और शीतकालीन धार्मिक यात्रा व पर्यटन” विषय पर आधारित झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वहीं संस्कृत शिक्षा विभाग की झांकी को द्वितीय और विद्यालयी शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। विजेता विभागों को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, ग्राम्य विकास, पर्यटन, उद्यान, उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेड़ा), वन, उद्योग एवं अन्य विभागों की आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

परेड प्रतियोगिता में सीआरपीएफ अव्वल

भव्य परेड में सेना की 14वीं डोगरा रेजीमेंट, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, हिमाचल पुलिस, 40वीं वाहिनी पीएसी, महिला पीएसी, उत्तराखण्ड होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी बॉयज एवं गर्ल्स, अश्व दल, अग्निशमन, पुलिस संचार सहित विभिन्न टुकड़ियों ने प्रतिभाग किया।
परेड प्रतियोगिता में सीआरपीएफ को प्रथम, आईटीबीपी को द्वितीय तथा 14वीं डोगरा रेजीमेंट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

लोक संस्कृति की दिखी झलक

कार्यक्रम में राज्य के लोक कलाकारों द्वारा छोलिया नृत्य, गढ़वाली लोकनृत्य और पाइप बैंड की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सुंदर झलक देखने को मिली।

लोक भवन में भी फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

इससे पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने लोक भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन किया।

राज्यपाल ने ‘विकसित भारत 2047’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘विश्व गुरु भारत’ के संकल्प को साकार करने में नागरिकों की भागीदारी पर बल देते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीकों के सकारात्मक उपयोग की आवश्यकता बताई।

उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित अधिकारी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए जिन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें—

  • डॉ. नीरज सिंघल, निदेशक, पशुपालन विभाग
  • श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी
  • श्री अरुण कुमार सिंह, अनुभाग अधिकारी, सचिवालय
  • श्री राकेश सिंह असवाल, समीक्षा अधिकारी, सचिवालय

राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारी

  • निरीक्षक यशपाल सिंह, एसटीएफ देहरादून
  • उप निरीक्षक नरोत्तम बिष्ट, एसटीएफ देहरादून
  • आरक्षी देवेन्द्र कुमार, एसटीएफ देहरादून
  • मुख्य आरक्षी भूपेन्द्र सिंह मर्तोलिया, एसटीएफ कुमाऊँ
  • अपर उप निरीक्षक सुनील कुमार, सशस्त्र पुलिस पौड़ी
  • मुख्य आरक्षी सुनील रावत, जनपद देहरादून

गरिमामय उपस्थिति

समारोह में पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री भगत सिंह कोश्यारी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, मुख्यमंत्री धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सांसद, विधायक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *