(नई दिल्ली, 17 अगस्त 2025) भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मैदान में उतारा है।
बीजेपी अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से राधाकृष्णन के नाम पर मुहर लगाई गई।
सी.पी. राधाकृष्णन के राजनीतिक अनुभव और प्रशासनिक क्षमता को देखते हुए पार्टी और सहयोगी दलों ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार माना है।