(देहरादून), 01 मई 2025
उत्तराखंड में अगले 6 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार, 1 मई से 6 मई तक प्रदेश के सभी 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 5 और 6 मई को प्रदेश में बारिश का असर सबसे ज्यादा रहेगा।
आज से शुरू होगी 6 दिवसीय बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई को प्रदेश के 9 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, जबकि 4 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 2 मई को 7 जिलों में बारिश और 6 जिलों में हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया गया है।
5-6 मई को ज्यादा बारिश की चेतावनी
3 मई को 5 जिलों में और 8 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 4 मई को मौसम का पैटर्न इसी तरह बना रहेगा। 5 और 6 मई को 11 जिलों में अनेक स्थानों पर तेज बारिश और 2 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ बारिश और तेज अंधड़ चलने की भी आशंका जताई गई है।
लोगों को अलर्ट रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। खासकर ऊपरी इलाकों में नदी-नालों और गदेरों में अचानक जलस्तर बढ़ सकता है। इसके अलावा, लैंडस्लाइड का खतरा भी बना रहेगा। यात्रियों को हाईवे और संपर्क मार्गों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।