देहरादून, 10 अप्रैल 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर राष्ट्रीय औसत को पीछे छोड़ दिया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित “ओहो हिल यात्रा” के चौथे संस्करण “रजत से स्वर्ण की ओर” के समापन समारोह में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ‘एक जनपद, दो उत्पाद’ योजना से स्थानीय आजीविका के अवसर बढ़े हैं, वहीं ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के जरिए पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है। ‘स्टेट मिलेट मिशन’, ‘एप्पल मिशन’, ‘नई पर्यटन नीति’, ‘होम स्टे’ और ‘सौर स्वरोजगार योजना’ जैसी पहलों से स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद पिछले तीन वर्षों में 22,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की बात कही। उन्होंने बताया कि आदि कैलाश और शीतकालीन यात्रा को नई गति मिली है, साथ ही 2026 में नंदा देवी यात्रा और 2027 में कुम्भ के भव्य आयोजन की जिम्मेदारी राज्य सरकार पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग के सतत् विकास लक्ष्य इंडेक्स 2023-24 में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में ‘एचीवर्स’ और स्टार्टअप रैंकिंग में ‘लीडर्स’ की श्रेणी प्राप्त हुई है। हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीतकर सातवां स्थान हासिल किया।
उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने, कठोर नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण रोकने हेतु कानून और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को राज्य की बड़ी उपलब्धियां बताया। सीएम ने कहा कि स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं और 200 करोड़ रुपये का वेंचर फंड बनाया गया है, ताकि युवा नौकरी ढूंढने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।
सीएम धामी ने पलायन की पीड़ा को खत्म कर प्रवासियों की गौरवपूर्ण वापसी का लक्ष्य दोहराया और ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रतिबद्धता जताई। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, डायरेक्टर एसओए रवि भटनागर, छात्र-छात्राएं, अभिभावक और शिक्षक मौजूद रहे।