उत्तराखंड में देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून)29जुलाई,2025.

उत्तराखंड का मौसम 29 जुलाई 2025: उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। देहरादून सहित अधिकांश क्षेत्रों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है।

कहीं-कहीं वर्षा के दौर हो रहे हैं और कहीं बादल छा रहे हैं। देहरादून में रात भर बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। उधम सिंह नगर और चंपावत जनपद में कहीं-कहीं झमाझम बारिश दर्ज की गई। मौसम में बदलाव आने के साथ पर भी सामान्य से काम हो गया है।

सोमवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की से मध्य दौर की बारिश भी हुई। रात के समय कई हिस्सों में बारिश होने से तापमान में सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कमी आई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बदल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें भी पड़ी चार धाम यात्रा मार्ग पर हल्की से मध्यम बारिश हुई।

वहीं पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट लिपुलेख सड़क मेलघाट में बोल्डर और मलबा आने से 2 दिन से बंद है। पहाड़ी की ओर भारी संख्या मात्र में मलबा जमा है और लगातार पत्थर गिरने के कारण सड़क खोलने में भी दिक्कत आ रही है।

सोमवार को रास्ता खोलने के लिए जेसीबी से काम किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान बोल्डर की चपेट में आकर जेसीबी चालक घायल हो गया। चमोली मंडल-उखीमठ हाईवे पर कई जगह पर भूस्खलन हो रहा है। हाईवे पर मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही भी बामुश्किल हो रही है, जबकि बड़े वाहन बिल्कुल भी नहीं जा पा रहे हैं।

देवल धार गांव के नीचे लगभग 30 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो रहा है और इसके साथ ही खेत भी कट रहे हैं। ऐसे में यहां सड़क कभी भी बाधित हो सकती है। वहीं थराली के सोल क्षेत्र में की लाइफ लाइन थराली -डूंगरी मार्ग पर प्राणमती पुल के पास भूस्खलजोल का ट्रीटमेंट ना होने से बारिश के दौरान मलबा आने से सड़क बंद हो रही है।

बार-बार सड़क बंद होने से 16 गांव के लोगों को मुश्किल हो रही है। उधर बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। सोमवार को दोपहर के बाद अचानक से अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया, जिसकी वजह से तीर्थ पुरोहितों ने मौके पर जाकर ब्रह्म कपाल क्षेत्र को खाली कराया।

जलस्तर बढ़ने पर प्रशासन ने नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी और घाटों पर एसडीआरएफ को तैनात कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार आज कहीं-कहीं बारिश के दौरान दूर होने की संभावना है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है बिजली चमकने और गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *