उत्तरकाशी | 05 अगस्त 2025: उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र स्थित धराली गांव में मंगलवार देर रात बादल फटने की घटना से भारी जन-धन की क्षति हुई है। इस आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख प्रकट किया है और शोक संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य राहत एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री स्वयं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और पूरे घटनाक्रम की नियमित निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी के सुरक्षित और सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है।
प्रशासन द्वारा क्षेत्र में राहत सामग्री, चिकित्सा सहायता और अस्थायी आश्रय की व्यवस्था की जा रही है। स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए टीमें अलर्ट मोड पर हैं।