आपदा पीड़ितों की स्मृति में कांग्रेस का कैंडल मार्च

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून) 04 अक्टूबर, 2025।

उत्तराखंड में हाल ही में आई भीषण प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को देहरादून में कैंडल मार्च निकाला गया। यह श्रद्धांजलि मार्च राजेंद्र नगर से किशन नगर चौक तक निकाला गया, जिसका आयोजन युवा कांग्रेस नेता रितेश छेत्री एवं उनके सहयोगियों ने किया।

मार्च में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लेकर आपदा पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी शामिल हुए। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि “यह आपदा केवल प्राकृतिक त्रासदी नहीं, बल्कि सरकार की लापरवाही और अवैज्ञानिक खनन का परिणाम है।”
वहीं गणेश गोदियाल ने मांग की कि “पर्वतीय क्षेत्रों में अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए और पुनर्वास नीति संवेदनशीलता के साथ बनाई जाए।”

रितेश छेत्री ने कहा कि आपदा पीड़ितों को उनके नुकसान के अनुरूप पर्याप्त और तर्कसंगत आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी प्रतिभागियों ने मोमबत्तियाँ जलाकर मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उत्तराखंड के पुनर्निर्माण में सामूहिक सहयोग का संकल्प लिया।

कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से संजय शर्मा, आनंद रावत, गरिमा मेहरा दसौनी, कोमल बोरा, संगीता गुप्ता, सुमित्रा ध्यानी, राजेश चमोली, उपेंद्र थापली, विनीत प्रसाद भट्ट, पीयूष जोशी, ऋषभ हैं, प्रियांशु धामी, वंश सूद, मयंक नेगी, अनुराग गुप्ता, हिमांशु रावत, मोहन काला, सुलेमान और ऋतिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *