आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केन्द्रित रहा युद्धाभ्याश ‘डस्टलिक’

National News

उज्बेकिस्तान सेना के साथ चल रहा संयुक्त प्रशिक्षण सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ का तीसरा संस्करण उज्बेकिस्तान के यांगियारिक में समाप्त हो गया है। इस द्विपक्षीय अभ्यास में भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट की एक प्लाटून शामिल हुई है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह अभ्यास युद्ध कौशल को समृद्ध बनाने के उद्देश्य हुआ। सैन्य अभ्यास ‘डस्टलिक’ सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ है। पहाड़ी ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में आतंकी कार्रवाई से निटपने की कुशलता विकसित करने के लिए दोनों देशों की सेनाओं ने सैन्य अभ्यास किया।

उज्बेकिस्तान के यांगियारिक में हुआ था आयोजन

भारत-उज्बेकिस्तान संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘डस्टलिक’ का तीसरा संस्करण 22 मार्च से उज्बेकिस्तान के यांगियारिक में शुरू हुआ था। संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों सैन्य टुकड़ियों को अर्ध-शहरी वातावरण में आतंकवाद रोधी अभियानों में कार्रवाई के लिए प्रशिक्षण हासिल करने का अवसर मिला। यह अभ्यास 24 घंटे लंबे सत्यापन के बाद समाप्त हुआ, जिसमें अभ्यास के आखिरी दौर में दोनों सेनाओं को नकली परिदृश्यों में संचालन की चुनौतियों से गुजारा गया। इस अभ्यास का पहले संस्करण का आयोजन नवम्बर, 2019 में उज्बेकिस्तान में किया गया था। दूसरा संस्करण मार्च, 2021 में रानीखेत (उत्तराखंड) में आयोजित किया गया था।

आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए हुआ प्रशिक्षण

इस अभ्यास ने दोनों टुकड़ियों को अर्ध-शहरी वातावरण में आतंकवाद-रोधी अभियानों में प्रशिक्षित होने का अवसर प्रदान किया। इस अभ्यास के दौरान मैदानी परिस्थितियों में क्रॉस ट्रेनिंग और कॉम्बैट कंडीशनिंग से लेकर खेल तथा सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्र में व्यापक हिस्से को कवर किया गया। अभ्यास के अंतिम दो दिन ‘वेलिडेशन एक्सरसाइज’ हुई, जिसमें दोनों टुकड़ियों ने मिलजुलकर चरमपंथी समूहों के खिलाफ सिम्युलेटेड ऑपरेशन किए। दोनों देशों की सेनाओं ने पहाड़ी ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में आतंकी कार्रवाई से निटपने की कुशलता विकसित करने का सैन्य अभ्यास किया। दोनों सेनाओं ने पर्वतीय, ग्रामीण और शहरी परिदृश्य में काउंटर आतंकवादी अभियानों के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता और कौशल को भी साझा किया।

बढ़ेगा दोनों सेनाओं के बीच आपसी सहयोग

युद्धाभ्यास डस्टलिक का उद्देश्य भविष्य में भारत-उज्बेकिस्तान के बीच मित्रता के पारंपरिक बंधन को और मजबूत करना और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग के स्तर को आगे बढ़ाना था। विशेष बलों पर नजर रखने की तकनीक, हाई-टेक कमांड पोस्ट के माध्यम से निगरानी, हेलीकॉप्टरों से संचालन और खुफिया-आधारित सर्जिकल स्ट्राइक इस अभ्यास के मुख्य आकर्षण रहे। ड्रिल के एक मॉड्यूल में दोनों सेनाओं ने एक-दूसरे से रिहायशी इलाकों में काउंटर-टेरर ऑपरेशन के दौरान भारी नुकसान न होने देने की तकनीक सीखी। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से सामरिक स्तर के अभ्यासों को साझा करने और एक-दूसरे की सर्वोत्तम प्रणालियों को सीखने पर केंद्रित रहा।

गौरवपूर्ण है भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स बटालियन

अभ्यास में हिस्सा लेने गई भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स बटालियन को देश की आजादी से पूर्व और बाद के महत्वपूर्ण अभियानों में भाग लेने का अनूठा गौरव प्राप्त है। इस यूनिट को आठ बार स्वतंत्रता-पूर्व युद्ध सम्मान से सम्मानित किया गया है। स्वतंत्रता के बाद इसने 1965 के युद्ध में थिएटर सम्मान ‘राजस्थान’ और 1971 के युद्ध में युद्ध सम्मान ‘जरपाल’ अर्जित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *