“अभ्युदय वात्सल्यम्” संस्था द्वारा किया गया औषधीय पौधों का रोपण

UTTARAKHAND NEWS

(देहरादून, 13 जुलाई 2025)
उत्तराखंड की सांस्कृतिक चेतना और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित सामाजिक संस्था “अभ्युदय वात्सल्यम्” द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए यमुना कॉलोनी, देहरादून में औषधीय व फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

संस्था की अध्यक्ष एवं निदेशक डाॅ. (श्रीमती) गार्गी मिश्रा ने जानकारी दी कि संस्था 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों में औषधीय पौधों के रोपण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और भूमिगत जल संचयन को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को भी जन-जन तक पहुँचाया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंतर्गत “हरेला उत्सव लोक संस्कृति महोत्सव” का आयोजन भी 16 जुलाई 2025 (बुधवार) को प्रस्तावित है, जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक लोक कलाकार लोक पर्वों, पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर आधारित प्रस्तुतियाँ देंगे।

आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में डाॅ. अशोक कुमार मिश्र ‘क्षितिज’, श्री गिरीश सनवाल ‘पहाड़ी’, श्री हरीश मेहरा, श्री महेश जोशी, श्री मनोज सामंत, श्रीमती वंदना सनवाल, श्रीमती नंदी मेहरा, श्रीमती जोशी, श्रीमती माधवी नेगी, श्री मोहन नेगी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

संस्था की ओर से यह सतत प्रयास लोक संस्कृति की चेतना को जागृत करने के साथ-साथ धरती को हरा-भरा बनाए रखने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *