देहरादून, 30 अप्रैल 2025
अक्षय तृतीया जैसे शुभ पर्व पर जब आभूषणों और कीमती वस्तुओं की खरीदारी बढ़ जाती है, ऐसे समय में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून शाखा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआईएस देहरादून के निदेशक एवं प्रमुख सौरभ तिवारी ने की, जिसमें शहर के करीब 30 मीडिया प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
प्रेस वार्ता के दौरान तिवारी ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आभूषण खरीदते समय केवल हॉलमार्क युक्त यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले गहनों को ही प्राथमिकता दें। उन्होंने बताया कि बीआईएस द्वारा विकसित ‘बीआईएस केयर’ मोबाइल ऐप के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता उत्पाद की प्रमाणिकता की आसानी से जांच कर सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि कई बार बाजार में आईएसआई मार्क या इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के रजिस्ट्रेशन मार्क के बिना वस्तुएं बिकती हैं, जो उपभोक्ता की सुरक्षा और गुणवत्ता के लिए खतरा हो सकती हैं। बीआईएस द्वारा विभिन्न राज्यों में की गई छापेमारी में कई ऐसे अप्रमाणित उत्पाद भी जब्त किए गए हैं, जिससे उपभोक्ता की सजगता की आवश्यकता और स्पष्ट होती है।
बीआईएस के अधिकारियों ने इस अवसर पर हॉलमार्किंग प्रक्रिया, आईएसआई मार्क की महत्ता और बीआईएस केयर ऐप के उपयोग की विधि को विस्तार से समझाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य उपभोक्ताओं में गुणवत्ता के प्रति चेतना लाना था, ताकि वे पर्वों के अवसर पर की जाने वाली महंगी खरीदारी में ठगे न जाएं। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपभोक्ता जागरूकता की दिशा में यह एक सार्थक पहल सिद्ध हुई।