मुख्यमंत्री ने मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम में स्व. उमेश अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जी.एम.एस रोड, देहरादून में स्वर्गीय उमेश अग्रवाल की 66वीं जयंती के अवसर पर आयोजित मातृ-पितृ भक्ति दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. उमेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन संगठन, समाज और राष्ट्रसेवा को समर्पित रहा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. उमेश अग्रवाल ने देहरादून में भाजपा के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के कार्यकारी अध्यक्ष एवं दून उद्योग व्यापार मंडल के संरक्षक के रूप में व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य किया और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वरिष्ठजन केवल परिवार के संरक्षक ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों के जीवंत वाहक भी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य में लगभग 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिमाह ₹1500 पेंशन प्रदान की जा रही है, जिसमें पात्र पति-पत्नी दोनों को अलग-अलग पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार के सहयोग से रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य में पहली बार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें लगभग 20 मास्टर ट्रेनर तैयार किए गए हैं। इस वर्ष प्रत्येक जनपद में कम से कम 50 मास्टर ट्रेनर और 150 जेरियाट्रिक केयर गिवर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके तहत इस वर्ष 1300 वरिष्ठ नागरिकों की निःशुल्क सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम को प्रभावी रूप से लागू किया गया है, जिससे बुजुर्गों को अपने भरण-पोषण के लिए कानूनी अधिकार प्राप्त होते हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, महामंत्री संगठन अजेय कुमार, विधायक सविता कपूर, खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *