शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड इकाई के आह्वान पर आज एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन एकता भवन, यमुना कॉलोनी, देहरादून में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री जीतमणि पैन्यूली ने की, जबकि संचालन महामंत्री मुकेश रतूड़ी और कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के कार्मिकों एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कर OPS (पुरानी पेंशन योजना) की बहाली की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई नई पेंशन योजना (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) कर्मचारियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
अपने संबोधन में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है, कोई भीख नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक OPS बहाल नहीं होती, आंदोलन पूरे जोश और ताकत के साथ जारी रहेगा।