तीनों सेनाओं को आदेश जारी कर सकेंगे CDS

National News

(नई दिल्ली) 26जून,2025.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान को तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) को सीधे आदेश देने के लिए अधिकृत किया है, ताकि उनके बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सके। अब तक जब भी किसी तीनों सेनाओं को निर्देश जारी किया जाता, तो वे अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग आदेश जारी करते थे। लेकिन अब यह प्रक्रिया बदल जाएगी और सीडीएस के जरिए एक साथ संयुक्त आदेश जारी किया जा सकेगा।

सरकार की इस पहल को सेना के थिएटर कमान के मॉडल को लागू करने की दिशा में उठाया गया अहम कदम माना जा रहा है। इस मॉडल के तहत तीनों सेनाओं की क्षमताओं को एकजुट कर एक ही क्षेत्रीय कमान के तहत लाया जाएगा, ताकि युद्ध और अन्य अभियानों में संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग हो सके।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि सीडीएस और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव को संयुक्त निर्देश और आदेश जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है। इसी दिन संयुक्त निर्देश और आदेशों की स्वीकृति, घोषणा और क्रम निर्धारण से जुड़ा पहला संयुक्त आदेश भी जारी किया गया।

इस आदेश में प्रक्रियाओं को आसान बनाने, दोहराव खत्म करने और तीनों सेवाओं के बीच सहयोग बढ़ाने की बात कही गई है। मंत्रालय ने इसे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और बदलाव की दिशा में एक अहम कदम बताया है। मंत्रालय ने कहा, यह पहल तीनों सेनाओं के बीच पारदर्शिता, तालमेल और प्रशासनिक दक्षता को बेहतर बनाएगी। यह सेनाओं को एकीकृत करने उद्देश्य की दिशा में एक नई शुरुआत है, जो राष्ट्र सेवा के लिए एकजुट होकर काम करेंगी।

फिलहाल सेना, वायु सेना और नौसेना की अपनी-अपनी कमानें हैं, लेकिन थिएटर मॉडल के तहत तीनों सेनाओं की इकाइयों को एक ही कमान के तहत लाकर संचालन किया जाएगा, जो उस खास भौगोलिक क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगी।(साभार एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *